PM Modi 7 days के America tour पर,Indian-American community को करेंगे संबोधित | वनइंडिया हिंदी

2019-09-21 37

PM Narendra Modi will embark on a week-long visit to the US.He will address an indian-american community event-Howdy Modi,where US President Donald Trump will also present.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हफ्ते के अमेरिकी दौरे पर रवाना हो गए हैं।इस दौरान वो संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे और राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इस दौरे पर 22 सितंबर को होने जा रहे 'हाउडी मोदी' इवेंट पर भी दुनिया की निगाहें रहेंगी जिसमें 50 हजार से अधिक भारतीय-अमेरिकी बतौर दर्शक मौजूद रहेंगे. इवेंट की खास बात यह होगी कि इसे पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप दोनों संबोधित करेंगे.

#PMModi #ModiAmericaTour #Trump #HowdyModi